नई दिल्ली, जून 4 -- भारतीय सेना में अग्निवीर बनने का सपना देख रहे नौजवानों के लिए बड़ी खबर आई है। सेना ने 2025-26 की अग्निवीर भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। कंप्यूटर आधारित कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) 30 जून से 10 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा। अगर आपने Join Indian Army की वेबसाइट पर जाकर अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन किया था, तो अब तैयार हो जाइए। भारतीय सेना की तरफ से 4 जून 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा की तारीख घोषित की गई है। इसके तहत CEE परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी और इसमें देशभर के लाखों युवा हिस्सा लेंगे।क्या है परीक्षा और शेड्यूलपरीक्षा की तारीख: 30 जून से 10 जुलाई 2025कुल पद: 25,000 से अधिकसेवा अवधि: 4 सालट्रेनिंग अवधि: 10 हफ्ते से 6 महीनेकिन पदों हो सकती है भर्तीअग्निवीर जनरल ड्यूटी (GD)अग्निवीर टेक्निकलअग्निवीर (एव...