देहरादून, जुलाई 23 -- डिफेंस प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग कराने वाली एकेडमी के शिक्षक ने कक्षा में बात करने पर एक छात्र को उठक-बैठक लगाने की ऐसी सजा दे डाली कि वह भर्ती होने लायक नहीं बचा। आरोप है कि 400 उठक-बैठक लगवाने की वजह से छात्र के लिगामेंट खराब हो गए। वह कई दिनों तक बिस्तर पर रहा है। छात्र के पिता की शिकायत पर बसंत विहार थाना पुलिस ने सेंचुरियन डिफेंस एकेडमी के शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।400 उठक-बैठक की दी सजा बसंत विहार थाने के इंस्पेक्टर प्रदीप रावत ने बताया कि बानजीत कुमार बर्मन निवासी शिलांग, मेघालय की तरफ से केस दर्ज कराया गया है। जिसमें सेंचुरियन डिफेंस एकेडमी बल्लूपुर चौक के शिक्षक जय सिंह को आरोपी बनाया गया है। बानजीत ने शिकायत में कहा कि उनका 18 वर्षीय बेटा इस संस्थान में डिफेंस प्रतियोगी परीक्षा की ...