फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 27 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल शनिवार को यहां पहुंचे। उन्होंने पहलगाम में आतंकी घटना की निंदा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार पाकिस्तान के खिलाफ ठोस कदम उठाये। घटना में मारे गये लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए भरोसा दिलाया कि सपा उनके साथ खड़ी है। उन्होंने अग्निवीर योजना का भी कड़ा विरोध किया। कहा कि सेना में इस योजना को बंद कर पहले जैसी सेना में भर्ती होनी चाहिए। वन नेशनल वन इलेक्शन के सवाल पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सरकार वन नेशन वन एजूकेशन की बात नही करती बल्कि शिक्षा व्यवस्था पूंजीपतियों के हाथ में सौंप रही है। भाजपा सरकार पर बरसते हुये कहा कि एससी, ओबीसी आरक्षण योजनाबद्ध तरीके से कमजोर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव ने लोक सेवसा आयोग...