महाराजगंज, जून 16 -- नौतनवा,महराजगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा कस्बे के जयप्रकाश नगर निवासी सैनिक अरविंद गुरूंग की पदोन्नति होने पर गोरखा समाज के लोगों ने रविवार को कस्बे के मिलिट्री कैंप में सम्मान समारोह आयोजित किया। सेना में हवलदार के पद पर तैनात अरविंद गुरुंग अब नायब सूबेदार के पद पर तैनाती मिली है। इसको लेकर समाज के लोगों में काफी उत्साह है। सम्मान समारोह में समाज के लोगों के अलावा बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिक शामिल हुए। अपने साथी की सेना में पदोन्नति पर लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि यह सभी लोगों के लिए गर्व की बात होती है कि हमें सेना में अपने कार्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने पर दी जाती है। गोरखा समाज के अध्यक्ष डमर बहादुर गुरुंग ने कहा कि समाज की एकजुटता ही समाज को आगे बढ़ाने में योगदान करेगी। उन्होंने कहा कि आज ...