सिमडेगा, नवम्बर 24 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। मुझे कुछ करना है संस्था के सिमडेगा और लचरागढ़ के युवाओं ने संस्था से प्रशिक्षण प्राप्त कर सेना में नौकरी पाने वाले युवाओं को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले युवाओं में असम राइफल में चयनित जैतून केरकेट्टा, धीरज टेटे, सीआरपीएफ में चयनित चंद्रशेखर लोहरा, होमगार्ड में चयनित कैसाल्या कुमारी और सिमडेगा कोर्ट में कार्यरत कामेस्वर महतो शामिल हैं। मौके पर सभी युवाओं ने अपनी भर्ती की परीक्षा के अनुभवों को साझा किया और सफल होने के मुलमंत्र दिए। इस दौरान गायक ताराशंकर ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर युवाओं में देशभक्ति का जोश भरा। संचालक रवि शंकर साहनी ने कहा सैनिको का सम्मान देश का सम्मान करना है। लचरागढ़ के सह संचालक अविनाश साहू ने सभी छात्र छात्राओं को सफल होने के लिए बधाई दी। शिक्षक गणेश नायक ने युवाओं को...