भदोही, दिसम्बर 20 -- भदोही, संवाददाता। सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर आधा दर्जन से ज्यादा युवकों को 30 लाख 74 हजार रुपये को चूना आरोपितों ने लगाया था। ऊंज थाने की पुलिस ने वाराणसी के आरोपित को गिरफ्तार किया। जबकि दूसरे की तलाश जारी है। जिले के ऊंज निवासी प्रशान्त यादव पुत्र स्वर्गीय विजय बहादुर यादव ने थाने में गत दिनों तहरीर दिया था। कहा था कि सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर उनके साथ ही राहुल पाल, मुकेश बिन्द, बसन्त पाल राजकमल, अनिल विश्वकर्मा, दीपक यादव, प्रमोद बिन्द से 30 लाख 74 हजार रुपये लिए गए थे। नौकरी नहीं दिलाई, इतना नहीं, रुपया मांगने पर गाली गलौच किया। ऊंज थाने की पुलिस ने आरोपित अशोक पाठक पुत्र जगदीश पाठक निवासी ग्राम ओदार थाना सिधौरा जनपद वाराणसी तथा अभिषेक पटेल उर्फ अखिलेश पटेल निवासी जगदीशपुर थाना फुलपुर जनपद वाराणसी के खि...