नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- कांग्रेस नेता उदित राज ने सेना में जाति आधारित रेजिमेंट होने की वकालत की है। उनका कहना है कि जब राजपूत रेजिमेंट हो सकता है, तो अन्य रेजिमेंट्स भी संभव हैं। इसके अलावा उन्होंने सवाल उठाया है कि देश के केंद्रीय विश्वविद्यालयों, न्यायपालिका में एक भी दलित प्रमुख नहीं है। मंगलवार को ही कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि भारतीय सेना देश की 10 प्रतिशत आबादी के नियंत्रण में है। सेना के अंदर जाति की बात करने के सवाल पर राज ने कहा, 'क्या सेना में राजपूत रेजिमेंट नहीं है, डोगरा रेजिमेंट नहीं है या जाट रेजिमेंट नहीं है? चमार रेजिमेंट था, लेकिन अंग्रेजों ने खत्म कर दिया, क्योंकि ईमानदारी से लड़े थे। इसे बहाल क्यों नहीं किया गया। क्या बात है, वहां लड़ने की ही बात है और क्या है।' उन्होंने कहा, 'व...