रांची, जुलाई 5 -- रिश्ते को शर्मसार कर दिल दहला देने वाली दो घटनाएं शुक्रवार को सामने आई हैं। पहली घटना टाटीसिलवे इलाके की है तो दूसरी घटना बुढ़मू की है। एक में पिता ने तो दूसरे में चाचा ने बच्चियों को शिकार बनाया है। ऐसी वीभत्स घटनाएं न केवल सामाजिक ताने-बाने पर कुठाराघात करती हैं, बल्कि मानवता को भी कलंकित करती हैं। जिस उम्र में बच्चियों को भरोसा और वात्सल्य के सुकोमल स्पर्श की सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है, उस समय ऐसी घटनाएं उनके भविष्य को ही संकट में डाल रही हैं। रांची शहर से सटे टाटीसिलवे इलाके में रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। मामले में डरा-धमका कर बेटी के साथ आठ साल से अधिक समय तक रेप करने के आरोपी पिता अमरेंद्र कुमार को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर होटवार जेल भेज दिया। आरोपी पिता सेना में हवलदार है और अभी हरियाणा ...