लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 31 -- ब्लॉक बांकेगंज की ग्राम पंचायत सिसनौर के मजरा कुकुहापुर निवासी समाजसेवी अवधेश वर्मा ने पुत्र के भारतीय वायु सेना में चयन होने पर क्षेत्र की सैकड़ों गरीब विधवा महिलाओं को कम्बल और भारत माता के चित्र वितरित किए। कम्बल पाकर गरीब विधवा महिलाओं के चेहरे खिले नजर आए। ग्राम कुकुहापुर निवासी अवधेश वर्मा ने बताया कि साल 2025 में उनके इकलौते बेटे पटेल सिद्धान्त कनौजिया का भारतीय वायु सेना में चयन हो गया था। इसी खुशी में उन्होंने इस समय पड़ रही भीषण ठंड में क्षेत्र की सैकड़ों गरीब विधवा महिलाओं को कम्बल वितरित किए। कम्बल पाकर गरीब विधवा महिलाओं के चेहरे खिले नजर आए। इस मौके पर प्रधान सिसनौर मुनीश वर्मा, ब्लॉक बांकेगंज के प्रधान संघ के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह, प्रधान कन्धई लाल, डॉक्टर सुमित शर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

हिंदी ह...