बेगुसराय, मई 6 -- बखरी, निज संवाददाता। इमादपुर गांव निवासी गोपाल राय के पुत्र सुमन कुमार का भारतीय सेना में चयन होने पर पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। सुमन के चयन से ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला। सोमवार देर संध्या जब सुमन ट्रेनिंग के लिए रवाना होने वाले थे, तब गांव वासियों ने तिरंगे के साथ जुलूस निकाला। जुलूस में बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए, जिन्होंने भारतीय सेना के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की। यह जुलूस सलौना स्टेशन तक पहुंचा, जहां सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने सुमन को सम्मानित किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ संचालक मनोरंजन प्रसाद वर्मा ने कहा कि आज के युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत हो रही है और सेना से जुड़कर वे देश सेवा के लिए प्रेरित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाल में पहलगाम जैसी घटनाओं...