गंगापार, जनवरी 21 -- रामयश पीजी कॉलेज, नवाबगंज मलाक बलऊ की एनसीसी कैडेट काजल गौतम के भारतीय सेना में चयनित होने पर महाविद्यालय परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में काजल गौतम को माला पहनाकर और गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के प्रबंधक संगम मिश्र, सचिव विवेक मिश्र एवं प्राचार्य डॉ. विकास कुमार प्रभात ने संयुक्त रूप से काजल गौतम को बधाई देते हुए कहा कि एनसीसी के माध्यम से छात्रों में देशसेवा, अनुशासन और नेतृत्व की भावना विकसित होती है। इस अवसर पर एनसीसी सीटीओ आशीष कुमार सरोज, सुनील कुमार, रोहित मिश्र आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...