जामताड़ा, नवम्बर 30 -- सेना में चयनित अभिषेक सिंह को पूर्व संयुक्त शिक्षा निदेशक ने किया सम्मानित जामताड़ा, प्रतिनिधि। वनस्पति उद्यान में रविवार को एक समारोह आयोजित कर जेबीसी 2 विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र अभिषेक सिंह को भारतीय सेना में चयनित होने पर पूर्व संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ गोपाल कृष्ण झा ने सम्मानित किया। डॉ झा ने अभिषेक को माला पहनाकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने डॉ झा को भी संयुक्त रूप से माल्यार्पण कर सम्मानित एवं उनका हार्दिक स्वागत किया। इस दौरान कंबाइंड बिल्डिंग रोड स्थित वनस्पति उद्यान में मुख्य अतिथि डॉ गोपाल कृष्ण झा ने पौध रोपन किया। साथ हीं पौध प्रहरी मनोहर राय को पर्यावरण संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर विशेष रूप से सम्मानित किया। मौके पर जेबीसी जिला मुख्यमंत्री...