प्रयागराज, फरवरी 23 -- कौशाम्बी के ग्राम ऊनो के रहने वाले और विश्व हिंदू परिषद के महर्षि भरद्वाज वेदांग शिक्षण केंद्रम् से शास्त्री की उपाधि प्राप्त करने वाले कुलभास्कर तिवारी का चयन भारतीय थल सेना में धर्म शिक्षक के रूप में जूनियर कमीशन अधिकारी के पद पर हुआ है। कुलभास्कर के शिक्षक रहे आचार्य मोहित पांडेय ने बताया कि शास्त्री की उपाधि प्राप्त करने के बाद कुलभास्कर ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एमए और देहरादून के हल्द्वानी से डिप्लोमा की उपाधि प्राप्त की। वेद भगवान और भारतीय सनातन धर्म के प्रति लगाव, कड़े संघर्ष का नतीजा है कि भारतीय सेना में शामिल होकर मां भारती की सेवा का अवसर प्राप्त हुआ है। पिता कृष्णकांत त्रिपाठी के अनुसार परिवार में चौथी पीढ़ी के बाद कोई सरकारी सेवा में आया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...