अल्मोड़ा, मई 5 -- रानीखेत। मूल रूप से यहां बगुना गांव निवासी दीपक बिष्ट आइएमए का प्रशिक्षण प्राप्त कर सेना में अफसर बन गए हैं। अफसर बनने के बाद पहली बार गांव पहुंचे कैप्टन दीपक और उनके परिजनों का ग्रामीणों ने स्वागत किया। कैप्टन दीपक के पिता राजेंद्र सिंह बिष्ट दिल्ली में ढाबा चलाते हैं। दीपक ने प्राथमिक शिक्षा गांव से प्राप्त करने के बाद वह दिल्ली चले गए, आगे की शिक्षा दिल्ली के सरकारी स्कूल से प्राप्त की। एमएससी तक पढ़ाई करने के बाद 2022 में उनका चयन भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून के लिए हो गया। इससे गांव में ख़ुशी का माहौल है। गांव में स्वागत करने वालों में उनके चाचा गांव प्रसाशक देवेंद्र सिंह बिष्ट, अर्जुन सिंह बिष्ट, ललित मेहता, हीरा सिंह, गोपाल सिंह, हुकुम सिंह, तेज सिंह, माधो सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...