चमोली, मई 26 -- विनगढ़ गावं के सौरभ नेगी सेना में आईएमए से 12 महीने की ट्रेनिंग के बाद सेना में लेफ्टिनेंट बनेंगे। उन्होंने सेना में परमानेंट कमीशन की परीक्षा उत्तीर्ण की है। उनके अफसर बनने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। सौरभ के चाचा मनोज नेगी और चाची एडवोकेट सुधा नेगी ने बताया कि सौरभ 2021 में गढ़वाल राइफल में सिपाही के पद पर भर्ती हुए। नौकरी के दौरान पढ़ाई जारी रखते हुए अब उनका चयन विशेष टैस्ट क्वालीफाई कर सर्विस सलेक्शन बोर्ड सेना में अधिकारी के पद पर हुआ हैं। अब वे भारत्तीय सैन्य अकादमी (आईएमए) देहरादून के आर्मी कैडेट कॉलेज में तीन साल के प्रशिक्षण प्राप्त कर आईएमए से 12 महीने की ट्रेनिंग के बाद सेना में लेफ्टिनेंट बनेंगे। सौरभ ने प्रारंभिक शिक्षा जूनियर हाईस्कूल विनगढ़ और हाईस्कूल व इंटर की पढ़ाई राजकीय इंटर कॉलेज उडामांडा से की। सौर...