कानपुर, अक्टूबर 24 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता सेना में अग्निवीरों की भर्ती आठ दिसंबर से 16 दिसंबर तक बरेली के जाट रेजिमेंट सेंटर में होगी। इसमें कानपुर के अभ्यर्थी 11 दिसंबर तो कानपुर देहात के अभ्यर्थी 12 दिसंबर को शामिल होंगे। इसमें अग्निवीर सामान्य ड्यूटी, ट्रेड्समैन, संगीतकार (यंत्र वादक), अग्निवीर खिलाड़ी (जो अभ्यर्थी जाट रेजिमेंटल सेंटर में स्पोर्ट्स ट्रायल में भाग लिए थे) और अग्निवीर लिपिक पदों की भर्ती रैली होगी। सेना के जनसंपर्क विभाग के मुताबिक भर्ती में युद्ध विधवाओं के पुत्रों, जाट रेजिमेन्ट के भूतपूर्व और सेवारत सैनिकों, युद्ध के दौरान शहीद और घायल सैनिकों के पुत्रों व सगे भाई भाग ले सकते हैं। इसमें अन्य रेजिमेन्टों के भूतपूर्व और सेवारत सैनिकों, युद्ध के दौरान घायल सैनिकों के भाई, पुत्र तथा कानूनी रूप से गोद लिए हुए व्यक्तियो...