बाराबंकी, जनवरी 19 -- फतेहपुर। नगर में महिला फिटनेस सेंटर का शुभारंभ मंगलवार दोपहर विधायक साकेन्द्र वर्मा ने दीप प्रज्वलन व फीता काट कर किया। चैयरमैन इरशाद अहमद कमर मौजूद थे। मिसेज इंडिया ग्लोबल क्वीन व मिसेज फिटनेस की उपाधि से सम्मानित लखनऊ की रमा कर्णवाल आकर्षण का केंद्र थी। विधायक साकेन्द्र ने महिलाओं के लिए खुले फिटनेस सेंटर की सराहना करते हुए कहा, सुरक्षा बलों में भर्ती की तैयारियां कर रही छात्राओं व महिलाओं को इससे बड़ी मदद मिलेगी। महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह सेंटर महत्वपूर्ण साबित होगा। रमा कर्णवाल ने छात्राओं को फिट रहने व संतुलित आहार से जुड़ी जरूरी जानकारी साझा की। प्रबंधक डा. अंजू चंद्रा ने बताया कि फिटनेस सेंटर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही ग्रामीण छात्राओं को निश्शुल्क ट्रेनिंग मिलेगी। समारोह में विभिन्न कालेज की ...