मऊ, दिसम्बर 14 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली अंतर्गत कंधेली निवासी जालसाज ने गोरखपुर जनपद के थाना बड़हलगंज के तीहा मोहम्मदपुर निवासी युवक से सेना भर्ती की मेडिकल परीक्षा पास कराने के नाम पर 50 हजार रूपये और 50 हजार का ब्लैंक चेक लेकर धाखाधड़ी की है। साथ ही ब्लैंक चेक में अधिक पैसा भरकर बाउंस कराकर धोखाधड़ी का मुकदमा भी दर्ज करा दिया। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने अदालत के आदेश पर जालसाज पर विभिन्न गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। गोरखपुर जनपद के बड़हलगंज थाना अंतर्गत ग्राम तीहा मोहम्मदपुर सिकेरा निवासी मानिकचंद चौरसिया ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डा.केपी सिंह की अदालत में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। बताया कि उसका भतीजा शिवम चौरसिया 7 जनवरी 2024 को सेना भर्ती का मेडिकल कराने मदन मोहन मालवीय विश्वविद्यालय गोरखपुर गया था। जहां वह मेडिक...