बलरामपुर, दिसम्बर 27 -- बलरामपुर संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सीमा जागरण मंच के तत्वाधान में सात दिवसीय अवध प्रांत की सेना भर्ती कोचिंग कैंप का शुभारंभ किया गया। इस शिविर का आयोजन कुबेरमती इंटर कॉलेज में चल रहा है। कार्यक्रम संयोजक सीमा जागरण मंच के अवध प्रांत उपाध्यक्ष प्रो जनार्दन प्रसाद पांडेय एवं प्रांतीय मंत्री अमरनाथ के निर्देशन में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। शिविर में जिले के नेपाल सीमा क्षेत्र के चार ब्लॉक हरैया सतघरवा, तुलसीपुर, गैसड़ी एवं पचपेड़वा युवक युवतियों को सेना में भर्ती को लेकर एनसीसी कमांडेंट एवं सशस्त्र सीमा बल कमांडेंट प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सीमा जागरण मंच अध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा एवं मंत्री डॉ पम्मी पांडेय ने बताया कि सेना भर्ती कोचिंग कैंप का मुख्य उद्देश्य युवाओं को प्रशिक्षण देकर राष्ट्र रक्षा के साथ च...