मेरठ, नवम्बर 23 -- भारतीय सेना, अग्निवीर और टेरिटोरियल आर्मी में भर्ती कराने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ मेरठ पुलिस ने किया है। आर्मी इंटेलिजेंस के इनपुट के बाद गिरोह के कुछ सदस्यों की गिरफ्तारी की गई है, बाकी की धरपकड़ के लिए दबिश जा रही है। आरोपियों से एक कार, फर्जी मुहर, ज्वाइनिंग लेटर के फर्जी दस्तावेज, अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड समेत काफी सामान बरामद किया गया है। मेरठ और आसपास क्षेत्र में सेना में भर्ती कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला गिरोह सक्रिय है। गिरोह में हरियाणा के भी कुछ आरोपी शामिल हैं। अग्निवीर और टेरिटोरियल आर्मी में भर्ती कराने के नाम पर यह आरोपी अभ्यार्थियों से रकम ठगते थे। आर्मी इंटेलिजेंस के पास इनपुट आया तो छानबीन शुरू की गई। कुछ पीड़ित की निशानदेही पर मेरठ पुलिस की मदद से आरोपियों को ट्र...