मेरठ, दिसम्बर 12 -- सेना में भर्ती कराने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी कर रकम हड़पने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की गई है। आर्मी इंटेलिजेंस ने आरोपी को लालकुर्ती पुलिस के हवाले किया है। मुकदमा दर्ज किया है। सने आलम निवासी पिलखुआ ने कई युवकों से सेना में भर्ती कराने करने के नाम पर 10 लाख की रकम ठग ली। इस संबंध में आर्मी इंटेलिजेंस को शिकायत मिली थी। गुरुवार को मेरठ से सने आलम को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से मोबाइल फोन, कुछ दस्तावेज और अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड बरामद किए गए। आरोपी को लालकुर्ती पुलिस के सुपुर्द किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। एसपी सिटी ने बताया सने आलम से पूछताछ जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...