लखनऊ, मई 29 -- सेना पर कथित अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को होईकोर्ट से झटका मिला है। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने कोई भी राहत देने से इनकार कर दिया है। हाईकोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी है। राहुल गांधी के विरुद्ध लखनऊ की एक स्थानीय अदालत में परिवाद दाखिल करते हुए आरोप लगाया गया है कि उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सेना पर कथित अपमानजनक टिप्पणी की थी। आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पदयात्रा कर रहे थे। इस दौारान राहुल गांधी ने सेना पर टिप्पणी की थी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि चीनी सैनिकों की ओर से भारतीय सैनिकों की पिटाई के बारे में कोई कुछ नहीं पूछता? सैनिकों को लेकर दिए गए एक बयान पर लखनऊ की एक स्थानीय अदालत में उनके खिलाफ परिवाद दाखिल किया गया। ये मुकदम...