प्रयागराज, मई 1 -- प्रयागराज। संगम क्षेत्र में बड़े हनुमान मंदिर कॉरिडोर का काम रुकवा दिया गया है। जमीन के बदले जमीन के विवाद को लेकर सेना ने मंदिर कॉरिडोर का निर्माण बुधवार को पूरी तरह रुकवा दिया। मंदिर कॉरिडोर का निर्माण सेना की जमीन पर हो रहा है। सेना और प्रशसन के बीच हुए समझौते के तहत सेना को उतनी ही कीमत की जमीन दी जानी है, जितने मूल्य की सैन्य भूमि पर निर्माण हो रहा है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने कॉरिडोर का निर्मण शुरू कर दिया, लेकिन सेना को जमीन के बदले जमीन नहीं मिली। महाकुम्भ समाप्त होने के बाद पीडीए ने 32 करोड़ की लागत से कॉरिडोर का निर्माण फिर शुरू किया तो रक्षा संपदा विभाग ने समान कीमत की जमीन मांगी। जमीन नहीं मिलने पर सेना ने काम रुकवाया। इस प्रकरण पर अधिकारी चुप्पी साधे हैं। रक्षा संपदा विभाग के सूत्रों ने बताया कि कॉरिडोर...