मुजफ्फरपुर, जून 17 -- कुढ़नी। कारगिल युद्ध की 26वीं वर्षगांठ पर मंगलवार को सेना के लान्स नायक मो. मुर्शीद आलम (8वां एमएनटी) ने शहीद प्रमोद की मां दौलती देवी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। साथ ही उनको जीओसी का डीओ लेटर भी सौंपा। लान्स नायक ने इस दौरान शहीद प्रमोद की मां से उनका हाल-चाल पूछा। पूछा कि कोई दिक्कत तो नहीं है। इस पर दौलती देवी अपने बेटे शहीद प्रमोद को लेकर भावुक हो गईं। साथ ही बताया कि उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है। मौके पर शहीद प्रमोद के भाई श्यामनंदन कुमार यादव, दिलीप कुमार, दीपक कुमार, कृष, अविनव, सुशांत, देव कुमार, मंजू देवी, कुमारी नीता लता, स्मीता कुमारी, अरविंद पासवान, सुबोध ठाकुर, प्रो. प्रशांत कुमार, मुकेश कुमार, राहुल यादव, जितेंद्र झा, अंगद पांडेय, अविनाश, संजय आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...