अल्मोड़ा, जून 24 -- कारगिल युद्ध के वीर शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। इसके तहत अल्मोड़ा के दुगालखोला में शहीद नायक हरी बहादुर घले (शौर्य चक्र) की पत्नी को तथा चमोली जिले में बांसवाड़ा के शहीद सिपाही हिम्मत सिंह (शौर्य चक्र) के भाई को सम्मानित किया। अधिकारियों ने बताया कि कारगिल युद्ध के 25 साल पूरे होने पर भारतीय सेना ने युद्ध के वीर शहीदों की शहादत की याद में उनके परिजनों को सम्मानित करने का अभियान चलाया है। अल्मोड़ा जिले में अब तक तीन वीर शहीदों के परिजनों को सेना सम्मानित कर चुकी है। अल्मोड़ा दुगालखोला निवासी शहीद नायक हरि बहादुर की पत्नी सरस्वती घले को नायब सूबेदार चंदन सिंह गैड़ा ने सम्मानित किया, जबकि चमोली जिले के बांसवाड़ा गांव में नायब सूबेदार कमलेश जोशी ने शहीद सिपाही हिम्मत सिंह के भाई अबल सिंह को सम्मानित कर वीर शहीद...