कानपुर, मई 23 -- बीती 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले में हुई थी शुभम की मौत वहीं गिर गए थे पत्नी ऐशान्या और उनकी बहन शांभवी के फोन सरसौल, कानपुर। पहलगाम में आतंकियों की गोली का शिकार हुए शुभम द्विवेदी की साली शांभवी का फोन सेना ने जांच के बाद वापस भेज दिया है। इस फोन में परिवार के कश्मीर दौरे के फोटो-वीडियो थे। उनकी छानबीन कर घाटी में मौजूद लोगों के बीच आतंकियों का सुराग निकालने की कोशिश की गई। शुभम की पत्नी एशान्या का फोन अभी तक जांच के लिए सेना के पास ही है। सैन्य अफसरों ने परिवार को सूचना दी है कि जांच के बाद एशान्या का फोन भी परिवार को वापस कर दिया जाएगा। शुभम के परिवार ने गुरुवार को इसकी तस्दीक की है। शुभम की शहादत को गुरुवार को एक महीना पूरा हो गया। परिवार अब भी बेटे के गम से बेहाल है। बुधवार को परिजनों ने शुभम की आत्मा की शांति...