बुलंदशहर, मई 18 -- जिला सपा कार्यालय पर सपा युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मतलूब अली ने तथा संचालन जिला महासचिव विजय कुमार त्यागी ने किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद फहद ने कहा कि भाजपा देश की सेना का अपमान कर रही है। आपरेशन सिंदूर में देश की सेना ने पाकिस्तान जैसे आतंकवादी मुल्क के छक्के छुड़ा दिये। उसी देश की बहादुर सेना को मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व मंत्री अर्नगल बयान देकर लज्जित कर रहे है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमें 2027 का विधानसभा चुनाव जीतने के लिये प्रत्येक विधानसभा के बूथ स्तर तक जा कर मेहनत करनी है। जिलाध्यक्ष मतलूब अली ने कहा कि सभी नेता व कार्यकर्ताओं को संकल्प लेकर युद्ध स्तर पर 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाना चा...