लखनऊ, मई 7 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकाने तबाह करने वाली भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने प्रसन्नता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने देश का मस्तक गर्व से ऊंचा कर दिया है। पहलगाम में शहीदों को इससे अच्छी श्रद्धांजलि नहीं दी जा सकती। हम अपनी सेना के पराक्रम और साहस को सलाम करते हैं। सभी कार्यक्रम स्थगित कांग्रेस ने दिल्ली नेतृत्व के निर्देश पर सभी अगली सूचना तक पार्टी के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। अजय राय ने बताया कि दिल्ली में बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में कांग्रेस कार्य समिति की आपात में इसका फैसला लिया गया है। देश एक महत्वपूर्ण दौर से गुजर रहा है। कांग्रेस पूरी तरह से सेना के साथ ...