नई दिल्ली, मई 19 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता पाकिस्तान की तरफ से भारत में हमला करने के लिए भेजे गए तुर्किये के असीसगार्ड सोंगर ड्रोन और चीन निर्मित सीएच-3 (पाकिस्तानी संस्करण बुर्राक) को सेना ने जमीन से हवा में हमला करने वाली एयर डिफेंस (एडी) गन से उड़ा दिया था। सेना की पश्चिमी कमान ने सोमवार को इससे संबंधित एक वीडियो जारी किया, जिसमें ड्रोन को मार गिराते हुए और उसके अवशेष दिखाए गए। सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान ने अपनी रणनीति के तहत बड़े पैमाने पर ड्रोन भारत में घुसाए थे। ऐसा भारत के एयर डिफेंस सिस्टम को भ्रमित करने के लिए किया गया था। लेकिन, कई लेयर वाला भारत का एयर डिफेंस सिस्टम 90 फीसदी से अधिक ड्रोन को समय रहते मार गिराने में सफल रहा। सूत्रों ने बताया कि ड्रोन नष्ट करने में आकाश मिसाइल सिस्टम के साथ सेना के एयर डिफेंस गन ने भी महत्वप...