नई दिल्ली, जनवरी 2 -- Defence Stocks: डिफेंस इंजीनियरिंग फर्म Nibe Limited के शेयरों में शुक्रवार को ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिली है। कंपनी से जुड़ी एक बड़ी खबर भी इसी दिन सामने आई है। स्टॉक एक्सचेंज को डिफेंस सेक्टर में काम करने वाली इस कंपनी ने बताया कि उन्हें 292.69 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर इंडियन आर्मी से मिला है। बता दें, 2 जनवरी दिन शुक्रवार को Nibe Limited के शेयर 1179.95 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर खुले थे। दिन में 9.98 प्रतिशत की उछाल के बाद यह डिफेंस स्टॉक 1249 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। मार्केट क्लोजिंग के टाइम पर कंपनी के शेयरों का भाव 9.21 प्रतिशत की तेजी के साथ बीएसई में 1240.25 रुपये के लेवल पर था। यह भी पढ़ें- जनवरी 2026 में लॉन्च हो सकते हैं यह 5 बड़े IPO, Rs.18000 करोड़ जुटाने की तैयारीकिस लिए मिला है यह ऑर्डर? इ...