नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- प्रयागराज में रीवां हाईवे पर सारंगापुर बाजार के समीप रविवार की शाम लगभग चार बजे तेज रफ्तार बेकाबू कार ने बाइक और साइकिल सवार कई लोगों को कुचल दिया। हादसे में एक किशोर की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल दो बच्चों व एक महिला समेत छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद भाग रही कार लगभग दो किलोमीटर आगे इरादतगंज चौराहे के समीप हाईवे किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। कार चालक सेना में नायक को पुलिस ने हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है। कोरांव थाना क्षेत्र का पथरा गांव निवासी 30 वर्षीय रंजन अपनी पत्नी 28 वर्षीय प्रमिला और बेटे नौ वर्षीय प्रवीण और सात वर्षीय रूद्र के साथ अपने साढ़ू के लड़के 16 वर्षीय निखिल को बाइक पर बैठा कर कांटी स्थित एक ढाबे पर खाना खाने जा रहा था। सारंगपुर बाजार के समीप हाईवे पर...