अल्मोड़ा, जनवरी 15 -- भिकियासैंण। पूर्व सैनिक संगठन भिकियासैंण ने गुरुवार को सेना दिवस के मौके पर जीआईसी मैदान में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़े और उत्तराखंड के जांबाज सेनानियों की शौर्य गाथा और पराक्रम की दास्तां सुनाई। कहा कि भारतीय सेना में उत्तराखंड के जवानों का विशेष योगदान रहा है। शुभारंभ विधायक डॉ़ प्रमोद नैनवाल, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेनि कर्नल विजय सिंह मनराल और पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारियों ने किया। पूर्व सैनिकों ने मार्च पास्ट निकालकर सबका ध्यान आकर्षित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...