मथुरा, जनवरी 16 -- गुरुवार को कस्बा के निकटवर्ती गांव नगला रतु में बाबा रामदास मंदिर परिसर में सेना दिवस के अवसर पर वीरों की शहादत को याद किया गया। वीर नारियों तथा वीर माताओं को स्मृति चिह्न, शॉल व पटुका पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में वेटरंस इंडिया के पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने भी सहभागिता की। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि वीरों की शहादत को याद कर आत्म गौरव का अनुभव होता है। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह चौधरी, महाराजा ग्रुप के चेयरमैन प्रीतम सिंह प्रमुख, बाबा कढ़ेरा सिंह विद्या मंदिर के व्यवस्थापक प्रहलाद सिंह प्रधान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुरेश भगत, कार्यक्रम संयोजक ऊधम सिंह, मनोज चौधरी, वेटरंस इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, महासचिव राकेश शर्मा, राजेंद्र सिंह, कैप्टन नेत्रपाल सिंह, वेदवीर सिंह, महेश सिंह, ...