प्रयागराज, जनवरी 16 -- प्रयागराज। अग्रसेन इंटर कॉलेज में एनसीसी इकाई की ओर से गुरुवार को भारतीय सेना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि प्रो. मुरली मनोहर द्विवेदी ने कारगिल विजेता हवलदार इन्द्रजीत राय, भूतपूर्व सैनिक सूबेदार तारकेश्वर राय, हवलदार विष्णु दत्त मिश्र व हवलदार राम प्रकाश चौबे का माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। उन्होंने कहा कि जब कभी किसी देश व समाज के सम्मान पर आंच आती है तो युद्ध की भूमिका तैयार हो जाती है। अध्यक्षता कर रहे डॉ. अजय शंकर पांडे ने छात्रों को अनुशासन और एकता के साथ समय के महत्व को समझाया। संयोजन एवं संचालन एनसीसी ऑफिसर कैप्टन डॉक्टर विजय राज यादव ने किया। कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षक अमित कुमार सिंह, डॉ. ब्रह्मदेव द्विवेदी और दुर्गेश पटेल आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...