दरभंगा, जनवरी 15 -- जाले। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर से गुरुवार को रतनपुर स्थित शहीद स्थल परिसर में सेना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के जिलाध्यक्ष सह रिटायर्ड कैप्टन नवल किशोर ठाकुर और संचालन परिषद के मीडिया प्रभारी सह रिटायर्ड नायक दिनेश ठाकुर ने किया। परिषद के जिलाध्यक्ष श्री ठाकुर ने कहा कि हमारे देश में हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस के रूप में मनाकर हम अपने सैनिकों के शौर्य एवं पराक्रम को दुनिया को बतलाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर को सफल बनाकर भारत की सैन्य क्षमता को विश्व पटल पर प्रतिष्ठापित किया है। रिटायर्ड सूबेदार राम दयाल ठाकुर ने कहा कि युद्ध, देश की बड़ी त्रासदी पर रेस्क्यू, आपातकाल में जल्द से जल्द जरूरतमंद लोगों के पास मदद के लिए पहुंचने जैसे कार्यों में भारत के सै...