नई दिल्ली, अप्रैल 6 -- हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने रविवार को 156 लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (LCH) सौदे को लेकर रविवार को बड़ा ऐलान किया। इसके मुताबिक, इस डील में अब निजी क्षेत्र की कंपनियों को 25,000 करोड़ रुपये का कार्य हिस्सा मिलेगा। सौदे की कुल कीमत 62,500 करोड़ रुपये है, जो भारत सरकार के सबसे बड़े रक्षा समझौतों में से एक है। रक्षा मंत्रालय और एचएएल के बीच हाल ही में करार हुआ था, जिसे कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी ने मंजूरी दे दी है। इस डील के तहत भारतीय सेना को 90 और वायुसेना को 66 प्रचंड हेलीकॉप्टर सौंपे जाएंगे। यह भी पढ़ें- पीएम मोदी के कार्यक्रम से स्टालिन ने बनाई दूरी तो भड़की बीजेपी, बोली- माफी मांगो यह भी पढ़ें- 'इकोनॉमिक्स के फर्स्ट ईयर स्टूडेंट से पूछिए', चिदंबरम ने फंड पर PM मोदी को घेरा HAL इस प्रोजेक्ट में निजी क्षेत...