इस्लामाबाद, अप्रैल 17 -- पाकिस्तान की सेना का कट्टरता का एक लंबा इतिहास रहा है। जंग में इस्लामिक डॉक्ट्रिन का इस्तेमाल और मजहबी तकरीरों के जरिए आम लोगों में जहर भरना पाकिस्तान की सेना का काम रहा है। अब ऐसी ही एक जहरीली तकरीर पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने दी है। उन्होंने बुधवार को पाकिस्तान में एक कार्यक्रम के दौरान तीखा भाषण दिया। उन्होंने प्रवासी पाकिस्तानियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम हिंदुओं से पूरी तरह अलग हैं। हमारी संस्कृति, सोचने का तरीका, मजहब सब कुछ अलग हैं। मुनीर ने तीखा भाषण देते हुए कहा कि यह पाकिस्तान हमने कुर्बानियां देकर बनाया है। यही नहीं उन्होंने कहा कि पाकिस्तान मदीने के बाद दूसरा ऐसा देश है, जिसे कलमे की बुनियाद पर बनाया गया। आसिम मुनीर ने इस दौरान बलूचिस्तान में आतंकवाद का भी जिक्र किया और कश्मीर की भी बात...