संभल, जून 9 -- बदायूं रोड स्थित एक होटल के पास सेना के सीओ के सामान से भरे ट्रक में आग लग गई। कटेंनर ट्रक सेना के सीओ का सामान भरकर देहरादून से हैदराबाद के सिकंदराबाद ले जाया जा रहा था। आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान होना बताया जा रहा है। दमकल के तीन वाहनों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। इस दौरान वहां काफी भीड़ लग गई। सेना के सीओ गौरव सिंह इस समय देहरादून के डांगरी पोस्ट पर तैनात थे। अब उनका स्थानांतरण हैदराबाद के सिकंदराबाद में हो गया है। उन्होंने अपने घर का सामान एक कंटेनर में भरकर देहरादून से सिकंदरा बाद भेज दिया। चालक नफीस पुत्र शकील निवासी लक्ष्मणगंज चन्दौसी देहरादून से रविवार की सुबह सैनिक लोकेश कुमार के साथ सामान भरकर चला था। जब वह चन्दौसी पहुंचा और थोड़ी के देर के लिए अपने घर चले गया। घर से आने के बाद करीब 3.30 बजे चला तो पीछे से ...