मैनपुरी, मई 10 -- पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि पहलगाम की घटना में आतंकवादियों ने धर्म पूछकर महिलाओं के सिंदूर को उजाड़ा। सेना ने दुश्मन देश को सबक सिखाया और आतंकियों के ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया। सेना इसके लिए बधाई की पात्र है। भारत की सेना सर्वोत्तम सेना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेना ने साबित कर दिया कि उससे बढ़कर कोई नहीं है। पर्यटन मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान ने लंबे समय से आतंकियों को बढ़ावा देकर अघोषित युद्ध घोषित कर रखा है। पहलगाम में दर्दनाक घटना हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा कहा है कि भारत किसी को छेड़ेगा नहीं, यदि कोई भारत को छेड़ेगा तो भारत उसे छोड़ेगा नहीं। आतंकियों और उनके आकाओं पर ठोस कार्रवाई की गई है। पाकिस्तान मिसाइल और ड्रोन से हमला कर रहा है। भारत की सेना कड़ा जवाब दे रही है। ...