वाराणसी, मई 15 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को नस्तेनाबूद किए जाने को राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक बताते हुए गुरुवार को चांदपुर चौराहे से मोढ़ैला तक भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा का आयोजन जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा किया गया। भाजपा काशी क्षेत्र के पदाधिकारी, विधायक, एमएलसी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता तिरंगा लेकर निकले। डीजे पर देशभक्ति के गीतों पर थिरकते हुए भारत माता की जय के घोष से जन-जन में जोश भरा। भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि भारतीय सेना ने जिस बहादुरी और रणनीति से ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया, उससे हर देशवासी गौरवान्वित हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृढ़ नेतृत्व और सेना को दी गई पूर्ण स्वतंत्रता...