मिर्जापुर, मई 11 -- मिर्जापुर, संवाददाता। देश की सेना के साहस और शौर्य के लिए हिन्दू युवा वाहिनी के सदस्यों ने नगर के बरियाघाट स्थित पंचमुखी महादेव की विधि-विधान से पूजा करने के बाद महाआरती की। इस दौरान भगवान शिव को भोग लगाया गया। भगवान शिव को भोग में लगाए गए पेड़ा का प्रसाद भी लोगों में बांटा गया। इस दौरान मंदिर परिसर हर-हर महादेव के नारे से गूंजता रहा। देश की सेना की सलामती के लिए विधि-विधान से पूजा अर्चना कर कुशल मंगल की कामना करने में जुट गए है। नगर के बरियाघाट स्थित पंचमुखी महादेव मंदिर पर हिन्दु युवा वाहिनी के निर्वतमान जिला संयोजक अमित श्रीनेत के नेतृत्व में युवाओं ने भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा अर्चना की। अमित श्रीनेत ने कहा कि जरूरत पड़ेगी तो हिन्दु युवा वाहिनी के सदस्य सिविल डिफेंस का कार्य करेंगे। इसके बाद सभी युवाओं में प्...