बस्ती, मई 16 -- हर्रैया, हिन्दुस्तान संवाद। भाजपा की ओर से घोषित तिरंगा यात्रा के क्रम में भाजपा नेता चन्द्रमणि पाण्डेय ने हर्रैया में तिरंगा यात्रा निकाली। गुरुवार को निकले तिरंगा यात्रा में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने हिस्सा लिया। वरिष्ठ भाजपा नेता चन्द्रमणि पाण्डेय ने कहा कि मोदी सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों और आतंकियों को नष्ट किया। भारतीय सेना के जवानों ने आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त करने के साथ-साथ पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम, एयरबेस, ड्रोन और फाइटर विमानों को तबाह कर दिया। देश का नागरिक सेना के शौर्य की प्रशंसा कर रहा है। भाजपा नेता ने हर्रैया तहसील के दो प्रतिष्ठित विद्यालयों गजाधर सिंह अंगद सिंह एकेडमी और कॉलेज ऑफ साइंस के छात्र, छात्राओं और शिक्षकों के साथ तिरंगा यात्रा निकली। इस दौरान ...