रुद्रपुर, मई 8 -- रुद्रपुर संवाददाता। गुरुवार को मुख्य बाजार में भारतीय सेना के शौर्य और सम्मान में विधायक शिव अरोड़ा के नेतृत्व में शौर्य यात्रा निकाली गई। यात्रा में बड़ी संख्या में आम जनता और कार्यकर्ता शामिल हुए। शौर्य यात्रा आंबेडकर पार्क से शुरू हुई और भगत सिंह चौक होते हुए खाटू श्याम मंदिर पर समापन हुआ। यात्रा के दौरान लोग हाथों में तिरंगा और देशभक्ति से ओतप्रोत तख्तियां लेकर 'भारत माता की जय, 'हिन्दुस्तान जिंदाबाद और 'भारतीय सेना अमर रहे के नारे लगाते नजर आए। विधायक स्वयं तिरंगा लेकर यात्रा में सबसे आगे दिखाई दिए। इस दौरान अमित नारंग, रमेश कन्याल, दिवाकर पांडेय, हिमांशु शुक्ला, गुरमीत सिंह, प्रीत ग्रोवर, पंकज बांगा, तरुण दत्ता, राजेश बजाज, मयंक कक्कड़, धीरेन्द्र मिश्रा, अनमोल विर्क, राजकुमार साह, वेद ठुकराल, धीरेश गुप्ता, मुकेश पा...