सहारनपुर, मई 12 -- ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए रविवार को सेना के सम्मान में कस्बे के व्यापारियों ने तिरंगा पदयात्रा निकाली। कस्बे के व्यापारी गांधी चौक में एकत्र हुए और युद्ध के दौरान अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद व्यापारी हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय का नारा लगाते हुए मैन रोड सहित विभिन्न, मोहल्लों से होते हुए पूरे कस्बे में पदयात्रा निकली जो गांधी चौक पर जाकर संपन्न हुई। व्यापारियों ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सरकार को उनका पूरा समर्थन है। व्यापार मंडल अध्यक्ष वशिष्ठ गुप्ता, मौ वाजिद, इमरान, नवीन खुराना, संयम गुप्ता, राव गुलफाम, मौ अहमद, मुंशी राशिद, विनय चौहान आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...