सोनभद्र, मई 31 -- सोनभद्र। भारतीय मातृशक्ति गौरव समिति की तरफ से भारतीय सेना के सम्मान में गौरव यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम रामलीला मैदान रॉबर्ट्सगंज के प्रांगण में आयोजित किया गया। गौरव यात्रा रामलीला मैदान राबर्ट्सगंज से शुरू होकर स्वर्ण जयंती चौराहे पर समाप्त हुआ। इस गौरव यात्रा में लगभग 500 मात्र शक्तियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का आह्वान भी किया। समिति की महिलाओं ने कहा कि आपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत ने अपना सशक्त प्रतिरोध दर्शाया व दुनिया को यह समझा दिया कि यह नये युग का भारत है। इस मौके पर मुख्य वक्ता डा. शीला सिंह, जिला प्रभारी महिला समन्वय विंध्याचल विभाग मिर्जापुर एवं उपाध्यक्ष सेवा भारती समिति मिर्जापुर व डाक्टर मंजू द्विवेदी, नपा अध्यक्ष रूबी प्रसाद, पुष्पा सिंह, रूबी गुप्ता, डा. सुषमा सिंह, गुड़...