रामपुर, मई 21 -- भोट। पाकिस्तान द्वारा पोषित आतंकवाद को जवाब देने के लिए आपरेशन सिंदूर चलाने वाली भारतीय सेना को सम्मान देने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को क्षेत्र के जिठनिया शर्की गांव में तिरंगा यात्रा निकाली। तिरंगा यात्रा में लोगों ने पूरे जोश के साथ भारतीय सेना और भारत माता माता के जयकारे लगाए। तिरंगा यात्रा के दौरान लोगों ने देश की सेना के शौर्य की प्रशंसा की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रगति पथ पर अग्रसर रहने की कामना की।जिला पंचायत सदस्य कृष्ण अवतार लोधी ने कहा कि आपरेशन सिंदूर भारत सरकार की आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति का प्रत्यक्ष प्रमाण है।आज देश का हर नागरिक उत्साहित है, खुश है और पहले से ज्यादा सुरक्षित महसूस कर रहा है।इस दौरान कांता प्रसाद लोधी,महेश राजपूत, छेदा लाल, पप्पू आदि मौजूद रहे।

हिंद...