फरीदाबाद, मई 23 -- नूंह। कस्बा नगीना में शुक्रवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा का नेतृत्व कर रहे पूर्व मंत्री चौधरी आजाद मोहम्मद ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने दुनिया को भारत की ताकत दिखा दी। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान घुटने नहीं टेकता, तो हमारी सेना लाहौर में तिरंगा फहरा देती। आजाद मोहम्मद ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश से जो वादा किया था, वह निभाया। भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों का सफाया किया और उनके ठिकानों को तबाह किया। उन्होंने कहा कि भारत सभी धर्मों की एकता का प्रतीक है और हमारी बेटियां भी देश का नाम रोशन कर रही हैं। तिरंगा यात्रा में भाजपा नेता शिव कुमार आर्य, गिर्राज गजमोती, चेतराम सैनी, नंदलाल प्रजापत सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे और स्थानीय लोग शामिल हुए। पूरा इलाका भारत माता के ज...