मथुरा, मई 25 -- धर्मनगरी में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने के लिए शनिवार शाम को तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा में भाजपा कार्यकर्ता, स्थानीय नागरिक और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। मुख्य अतिथि पूर्व ऊर्जा मंत्री रविकांत गर्ग ने कहा कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत सीमा पर जाकर आतंकियों के ठिकानों को नष्ट किया। यह पूरे देश के लिए गर्व की बात है। अध्यक्ष जितेन्द्र वार्ष्णेय रोनू ने कहा कि इस तिरंगा यात्रा का उद्देश्य लोगों में देश प्रेम की भावना को और मजबूत करना और राष्ट्रीय एकता का संदेश देना है। इससे पूर्व तिरंगा यात्रा चुंगी चौराहे से प्रारंभ होकर प्रताप बाजार, रेतिया बाजार,लोई बाजार बनखंडी, किशोरपुरा से शक्कर सिंधी धर्मशाला पर समाप्त हुई। इस अवसर पर नगर निगम के उप सभापति मुकेश सारस्वत, विनीत शर्मा , प्राणबल्लभ दुबे,मुन्ना लाल निष...