पीलीभीत, मई 11 -- पहलगाम की कायरतापूर्ण आतंकवादी घटना के पश्चात पाक प्रायोजित आतंकवादियों एवं उनके समर्थक तंत्र पर भारतीय सेना द्वारा की जा रही निर्णायक कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर के लिए हिन्दू महासभा ने प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा के नेतृत्व में भारत सरकार और सैन्यबलों का अभिनंदन करने एवं पाकिस्तान सीमा पर देश के लिए लड़ रहे भारत के सैनिकों का मनोबल बढ़ाने के लिए शनिवार देर रात शहर में मशाल जुलूस निकाला। जिसमें बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल हुए। हिन्दू महासभा द्वारा निकाला गया मशाल जुलूस कोतवाली तिराहे से प्रारंभ होकर ड्रमंडगंज चौराहा, मुख्य बाजार, छीपियान चौराहा, लक्ष्मी टॉकीज, स्टेशन रोड, चावला चौराहा होते हुए गैस चौराहे पर पहुंचकर सम्पन्न हुआ। इस दौरान पूरे जोश के साथ सेना के सम्मान में हम भी हैं मैदान में, भारत माता की जय, वंदे मातरम, ...