रांची, जून 2 -- नामकुम, संवाददाता। ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना की वीरता और शौर्य को सम्मान देने के उद्देश्य से लालगंज और टाटीसिलवे के निवासियों ने भूतपूर्व सैनिकों के साथ मिलकर तिरंगा यात्रा निकाली। तिरंगा यात्रा लालगंज चौक से ईईएफ ग्राउंड टाटीसिलवे तक निकाली गई। यात्रा के दौरान पूर्व सैन्य अधिकारी कर्नल समरेश कुमार सिन्हा, कर्नल बीएन दूबे, कर्नल नीलांबर झा, कर्नल आनंद भूषण, कर्नल अंजनी कुमार, कमांडर विभाष चंद्र, लेफ्टिनेंट कमांडर नाहुष साही सहित पूर्व सैनिक, एनसीसी और स्काउट्स के बच्चे शामिल हुए। यात्रा के मुख्य संयोजक पूर्व कर्नल बीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेना के शौर्य को सम्मान देने के यात्रा आयोजित की गई। वहीं मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आगे देश के लिए कुछ कर गुजरने की बा...